आज अपनी सांगत में
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
ये दीवानो की महफ़िल है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
दीदार का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है …2
जय हो साई जय हो जय हो साई
जय हो जय हो साई जय साई
जय हो साई जय हो जय हो साई
जय हो जय हो साई जय साई
ज़माने के हर एक इन्शान पे
नज़ारे जमात हूँ …2
न जाने कौन से इंसान में
दीदार हो जाये …2
करम इतना तो मुझ पर
ऐ साई सरकार हो जाये …2
निगाहें ढूंढती रह जाये
और दीदार हो जाये
हम साई साई बोलेंगे
दीदार का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
मेरी तक़दीर में लिखा था
मैं तुझको पाया है …2
खुद भी मेरा और
पीर का भी मुझपे साया है …2
खुशः किस्मत के उम्मीदें
करम इस दर पे लाया है …2
तुम्हारे याद ने मुझको
मेरे रब से मिलाया है
हम साई साई बोलेंगे
दीदार का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
जय हो साई जय हो जय हो साई
जय हो जय हो साई जय साई
जय हो साई जय हो जय हो साई
जय हो जय हो साई जय साई
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी
की हर ख्वाहिश पे दम निकले ..2
उधर से तू नजर आये
इधर से और हम निकले
तुम्हारे दर पे हमसर भी
भिखारी बनकर आया है …2
सभी ने मुझको ठुकराया
मेरे साई ने निभाया है
ये दीवानो की महफ़िल है
हम साई साई बोलेंगे
दीदार का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है …2
आज अपनी सांगत में
बाबा का होना लाज़मी है …