कृष्णा नाम की है बगिया निराली राधा राधा रटे हर डाली डाली कृष्णा भजन लिरिक्स

0
954
views
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रते हर डाली डाली

कली कली भावरे गूँजे
राधा नाम सुनाए

झूम झूम के लता पता भी
श्री राधा राधा गये

श्याम बैठे कहा बन माली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

हरी भारी बगिया ये महके
लहर लहर लहराए

महक उठी भक्ति महारानी
हरदे में भाव जगाए

कहा सखिया करे रखवाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

पावन प्रेम सरोवर की कोई
मिली नही गहराई

संत भक्त रसिकान के हरदे में
प्रीत बड़ी अधिकाई

संत भक्त सब रसिक जनन के
प्रीत बड़ी अधिकाई

जैसी छायी हुए है हरियाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

फूली फली रहे ये खुशिया
चड़ा रहे ये पागलपन

चित्र विचित्र बहरो ने
कर दिया समर्पण तन मन

गीत गाती रही ये गोकाली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

कृष्णा नाम की है बगिया निराली
राधा राधा रटे हर डाली डाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here